Breakingnews

एशिया कप सॉफ्टबॉल में टिहरी के पांच खिलाड़ियों का चयन, जून में थाईलैंड में होगी कांटे की टक्कर…

Published

on

ऋषिकेश – एशिया कप सॉफ्टबॉल में टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ी भारतीय अंडर-23 टीम का हिस्सा बने हैं। ये खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले रहे हैं और आगामी एशिया कप सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 2 से 7 जून तक थाईलैंड में आयोजित होगी। चयनित खिलाड़ियों में टिहरी जनपद के प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघुदास, विशु गुप्ता और चंदन शर्मा का नाम शामिल है। एशिया कप की शीर्ष दो टीमों को वर्ष 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि यह जनपद के लिए गर्व का क्षण है।

राष्ट्रीय खेलों में टिहरी के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन अत्यंत शानदार रहा, और राज्य ने 103 पदकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। टिहरी जनपद के खिलाड़ियों ने इन खेलों में कुल 10 पदक जीते, जिनमें 5 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल हैं। इस प्रदर्शन ने टिहरी के खिलाड़ियों की क्षमता और मेहनत को दर्शाया।

वाटर स्पोर्ट्स के लिए बच्चों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
टिहरी जनपद के बच्चों को वाटर स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण देने के लिए एक विशेष योजना तैयार की जा रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इसके तहत विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का आयोजन जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें पर्यटन विभाग और आईटीबीपी भी सहयोग करेंगे। बच्चों को जल क्रीड़ा के विभिन्न खेलों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त हो सके। जल्द ही जिलाधिकारी की ओर से कार्यवृत्त जारी किया जाएगा।

#TehriSports #AsiaCupSoftball #IndianTeam #SportsAchievements #NationalGames #WaterSportsTraining #TehriPride #YouthSports #SportsDevelopment #SoftballIndia #SportsInIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version