देहरादून – जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत दुःख व्याप्त किया। सीएम धामी ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की। कहा कि ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएँगे।
इस दौरान सीएम धामी ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।