Crime
65 साल के बुजुर्गो को 25 साल का युवा बनाने का लालच देकर करोडो लेकर फरार !
कानपुर: कानपुर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे पर इजराइल से लाई गई एक ‘टाइम मशीन’ का झांसा देकर लोगों से करीब 35 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगा है। आरोपियों ने ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ नामक संस्था बना कर शहर के लोगों को यह दावा किया कि उनकी मशीन के जरिए 65 साल का बुजुर्ग भी 25 साल का युवा बन सकता है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दंपती ने बड़ी संख्या में लोगों से पैसे जुटाए, लेकिन अब फरार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच की, जहां चौंकाने वाली जानकारी मिली। दो बैंकों में मौजूद 6 खातों की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इन खातों में कुल मिलाकर सिर्फ 600 रुपए ही हैं।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने बड़े स्कैम में शामिल इन आरोपियों ने करोड़ों रुपए का धन कहां छिपाया है। शहर में इनकी धोखाधड़ी की खबर फैलते ही लोग सन्न रह गए हैं और अब वे दंपती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। इस मामले में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिससे अन्य पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके।