Pauri
पौड़ी गढ़वाल में वन विभाग ने शुरू किया फॉरेस्ट फायर जागरूकता अभियान , मॉकड्रिल से की तैयारी….
पौड़ी : हर साल फॉरेस्ट फायर सीजन में जंगलों में लगने वाली आग से बहुमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग पौड़ी गढ़वाल ने इस वर्ष आग की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान और मॉकड्रिल का आयोजन किया है।
वन विभाग पौड़ी की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोग जंगलों में आग की घटनाओं से बचने के उपायों को समझ सकें। इस अभियान के तहत, वन विभाग सिविल और सोयम पौड़ी गढ़वाल के माध्यम से एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल में आग की घटनाओं को रोकने का अभ्यास किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि विभागीय टीमों को फॉरेस्ट फायर की स्थिति में त्वरित और प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने की क्षमता हो।
डीएफओ सिविल और सोयम, पवन नेगी ने बताया कि यह मॉकड्रिल पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर घोड़ीखाल के पास जंगल में आग की घटना से संबंधित था। इस अभ्यास में फायर और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से राहत और बचाव कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि यह मॉकड्रिल भविष्य में होने वाली आग की घटनाओं से निपटने के लिए विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि वे घटनास्थल पर समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पा सकें और नुकसान को कम किया जा सके।
इसके अलावा, वन विभाग ने ड्रोन कैमरों से जंगलों की निगरानी करने की योजना भी बनाई है। उत्तराखंड में 15 फरवरी से फॉरेस्ट फायर सीजन शुरू होने वाला है, और इसी के मद्देनजर वन विभाग पहले से ही आग की घटनाओं को रोकने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।