Dehradun
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का लोकसभा चुनाव पर बड़ा बयान: बड़े नेता भी लड़ते तो भी हारते !
देहरादून – लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई हैं हाल में कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कहा था कि अगर कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ते तो परिणाम कुछ अलग होते यानी उनका कहना था कि अगर कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ते तो उत्तराखंड में कांग्रेस लोकसभा की सीटों को जीता जा सकता थी। करन महारा ने साफ तौर पर हरीश रावत और प्रीतम सिंह और यशपाल आर्य पर सवाल खडे किए थे।
वही अब हरीश रावत ने करन महारा के बयान पर जवाब देते हुए साफ-साफ कहा कि वो सही कह रहें हैं लेकिन फर्क केवल इतना हो जाता हैं कि अभी हम ढाई लाख से 2 लाख से हारे हैं हम चुनाव लड़ते तो 50 या 60 हजार से हारते लेकिन परिणाम जो आएं हैं वो ही आते उन्होंने आगे कहा की आप वोटिंग पेटर्न को देखे तो साफ लगेगा की बीते कुछ दिनों में हमने पर्वतीय लोगो का किसी ना किसी वज़ह से विश्वास खोया हैं चाहे जम्मू कश्मीर हो हिमाचल हो या फिर उत्तराखंड इस समय हमें कारणों का पता लगाना होगा।