Pauri
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद यात्रा से पहले सिद्बबली बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद।
कोटद्वार- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल देवप्रयाग से गढ़वाल की पद यात्रा का भ्रमण करने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने आज उत्तराखंड का द्वार कोटद्वार सिद्बबली बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

देवप्रयाग मुच्छयाली गांव सीता कोटी मंदिर परिसर पद यात्रा का शुभारंभ कल होगा। 23 नवम्बर को मुच्छयाली गांव से देवलगढ़ लक्ष्मण जी के मंदिर में रात्रि विश्राम 24 को ईगास के दिन देवल के कोटसा गांव वाल्मीकि के मन्दिर से माता सीता के समाधी स्थान फलस्वाडी गांव में पद का आखरी पड़ाव रहेगा।