Dehradun

पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट, पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे और गनर पर आरोप

Published

on

देहरादून : पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का परिवार एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार चर्चाएं उनके बेटे दिव्य प्रताप को लेकर तेज हैं। पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और उनके गनर पर पूर्व मुख्यसचिव के बेटे से मारपीट के आरोप लगे हैं।

मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के गंभीर आरोप

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन निवासी ओल्ड मसूरी रोड ने 15 नवंबर को थाना राजपुर, देहरादून में शिकायत दर्ज करवाई कि 14 नवंबर को जब वो दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे। तभी पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आ रही दो कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जगह कम होने की वजह से वो दोनों करों को साइड नहीं दे पाए। इसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद रंग की लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

पूर्व खानपुर विधायक के बेटे पर हैं मारपीट के आरोप

आरोप है कि लैंड क्रूजर से एक व्यक्ति और गनर नीचे उतरे इनके साथ गाड़ी में कुछ और लोग भी मौजूद थे। इनमें से कुछ युवक बाहर आए और उन्होंने पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दी। गनर पर आरोप है कि उसने पीड़ित को सड़क पर गिराकर लातें मारी। पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। उनके शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी और फिर मारपीट करके फरार हो गए ।

मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी से पत्राचार किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version