देहरादून : देहरादून के जीएमएस रोड स्थित पॉश कॉलोनी अलकनंदा एन्क्लेव में सोमवार रात एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक अशोक कुमार गर्ग, जो कि ओएनजीसी के सेवानिवृत्त इंजीनियर थे, को उनके घर में चाकुओं से बुरी तरह गोद दिया गया। पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार रात करीब आठ बजे मिली, जब पड़ोसियों ने घर से आने वाली आवाजें सुनकर पुलिस को सूचित किया।
घटनास्थल पर पुलिस की जांच
पुलिस जब 25 अलकनंदा एन्क्लेव के अशोक कुमार गर्ग के घर पहुंची, तो पाया कि घर की सारी लाइटें जल रही थीं, लेकिन मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था। घर के पिछले हिस्से में, बाथरूम से कराहने की आवाज आ रही थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा कि अशोक कुमार गर्ग घायल अवस्था में पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हत्या की वजह और संदिग्धों की तलाश
पुलिस को अशोक कुमार गर्ग के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले, विशेष रूप से उनके पेट और छाती पर। फिलहाल हत्या की वजह और आरोपी की पहचान को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और पड़ोसियों से जानकारी एकत्र की जा रही है।
अशोक कुमार गर्ग का जीवन
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग 2008 में ओएनजीसी के इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था, और उनकी एक बेटी गुरुग्राम और एक चेन्नई में रहती है।
इस नृशंस हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसओजी और तीन अन्य टीमों का गठन किया है। पुलिस ने इस वारदात के पीछे के कारणों और हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
#DehradunNews #AlaknandaEnclaveMurder #AshokKumarGarg #MurderInvestigation #GMSRoad #DehradunPolice #ONSOLVEDMURDER #HomicideCase