Dehradun
सीएम धामी के संकल्प को साकार करते हुए डीएम सविन बंसल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में जुटे…
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्यूनी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने डीएम का स्वागत करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।
डीएम ने विद्यालय की कुछ प्रमुख समस्याओं को संज्ञान में लिया, जिनमें दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान और कॉमर्स विषयों की कमी शामिल थी। छात्राओं को इन विषयों के लिए दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ता था। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे सीबीएससी को प्रस्ताव भेजकर इन विषयों की शुरुआत के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
इसके अलावा, डीएम ने विद्यालय के अध्यापकों से यह पूछा कि उन्हें किस प्रकार की सुविधाओं की कमी है। अध्यापिकाओं ने बताया कि स्कूल में 150 छात्राएं हैं, लेकिन केवल 50 स्टडी टेबल हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर 100 स्टडी टेबल की स्वीकृति दी।
विद्यालय में भजन माता की सुविधा के लिए रोटी मेकर मशीन लगाने की भी डीएम ने मंजूरी दी और इसके लिए बजट का प्रावधान किया।
डीएम ने विद्यालय की लाइब्रेरी को स्मार्ट बनाने की दिशा में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में एटलस, डिक्शनरी, प्रतियोगिता की मैगज़ीन, महापुरुषों की जीवनी, और अंग्रेजी समाचार पत्र आदि ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी जानी चाहिए।
विद्यालय में खेल सुविधाओं के विकास और योग, कंप्यूटर और कराटे के प्रशिक्षकों को रखने की भी स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तीन महिला सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए, जिससे अब महिला सुरक्षा गार्ड की संख्या छह हो जाएगी।
वहीं, विद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था के लिए एसडीएम चकराता को जल संस्थान से समन्वय करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, प्रधानाचार्य अनोखे लाल और वार्डन शीला नौटियाल भी उपस्थित थे।
#DMinitiative #Educationandhealthservices #KasturbaGandhigirlshostel #Studytablesandsafetymeasures #Smartlibraryandproposal