Accident
गंगोत्री हाईवे: बस से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा वाहन !
उत्तरकाशी – गंगोत्री हाईवे पर सुबह एक लोडर वाहन हादसे का शिकार हो गया। नालूपानी के पास एक लोडर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में वाहन सवार दो लोग बाल-बाल बच गए।
वाहन चालक पंकज ने बताया कि वह देहरादून से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर उत्तरकाशी जा रहे थे, तभी अचानक सामने से बस आ गई। ब्रेक लगाने पर वाहन मोड़ पर ही पलट गया, जिससे वाहन में भरा फर्नीचर निर्माण संबंधी सामान सड़क पर गिर गया।
#GangotriHighway, #Vehicle, #overturns, #while, #trying, #avoid, #bus, #uttarakashi, #uttarakhand