Crime
पप्पू यादव को गैंगस्टर की धमकी: क्या राजनीतिक बयानबाजी बन गई खतरे की घंटी ?
नई दिल्ली: सांसद पप्पू यादव को सोमवार (28 अक्टूबर) को झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के अपराधी नेटवर्क को खत्म करने की बात करने के बाद आई है। पप्पू यादव ने धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस को इसकी सूचना दी और डीजीपी को इस मामले की जानकारी दी।
पप्पू यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्हें वॉट्सएप पर कॉल करके धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले नंबर की डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी थी। उन्होंने कहा, “यह पॉलिटिकल ट्वीट था और हमारी लॉरेंस बिश्नोई से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।”
धमकी का विवरण
साहू गैंग के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकाते हुए कहा कि किसी पर कमेंट करने से पहले सोच-समझ लेना चाहिए। धमकी में कहा गया, “सुधर जाओ, नहीं तो हम देख लेंगे।” यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।
बिश्नोई और साहू गैंग का इतिहास
महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता और कारोबारी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। पप्पू यादव ने अपने एक ट्वीट में बिश्नोई को “दो टके का अपराधी” कहा था और आरोप लगाया था कि वह जेल में बैठकर लोगों को धमका रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कानून अनुमति दे, तो वह 24 घंटे के भीतर बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे।
पप्पू यादव का यह बयान और उन्हें मिली धमकी इस बात की ओर इशारा करता है कि राजनीतिक विवादों के बीच अपराधी संगठनों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। यह स्थिति कानून व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकती है।