Kotdwar
गढ़वाल सांसद बलूनी ने की कई घोषणाएं, कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय और कण्वाश्रम का होगा विकास !
कोटद्वार: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार के पनियाली गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में जल्द ही पासपोर्ट कार्यालय खोला जाएगा और इसके लिए स्वीकृति की घोषणा जल्दी की जाएगी। इसके अलावा, कोटद्वार में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को आधुनिकतम सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
सांसद बलूनी ने कहा कि अब तक पासपोर्ट बनाने और नवीनीकरण के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन अब कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात में सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा की तर्ज पर कण्वाश्रम का विकास किया जाएगा।
इसके साथ ही, सांसद ने कंडी मार्ग के निर्माण का वायदा भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कोटद्वार में स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को भव्य और आधुनिक बनाया जाएगा, जिसमें डिजिटल क्लासरूम और अन्य सुविधाएं होंगी, ताकि यहां के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके।
सांसद ने कहा कि व्यापारियों और क्षेत्रवासियों की मांग पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब नजीबाबाद में किया गया है। इसके अलावा, पौड़ी जनपद में जहां संचार की सुविधा नहीं है, वहां मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
सांसद बलूनी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किए गए आश्वासनों पर निरंतर कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में इन योजनाओं को पूरा किया जाएगा।