Dehradun

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: बदरी-केदार में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए हर डिटेल…

Published

on

देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने अब श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली विभिन्न पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। श्रद्धालु अब घर बैठे ही www.badrinath-kedarnath.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद की पूजा बुक कर सकते हैं।

पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, पहले दिन 93 श्रद्धालुओं ने कराई बुकिंग

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि वेबसाइट के ज़रिए अभी 30 जून 2025 तक की बुकिंग कराई जा सकती है।
गुरुवार को पहले ही दिन 93 ऑनलाइन बुकिंग दर्ज की गईं – जिनमें से श्री बदरीनाथ के लिए 32 महाभिषेक व अभिषेक पूजाएं और श्री केदारनाथ के लिए 61 षोडशोपचार पूजा शामिल हैं।

कोई बदलाव नहीं, पूजा दरें यथावत

मंदिर समिति ने स्पष्ट किया है कि इस बार पूजाओं के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली है।
श्री बदरीनाथ धाम में उपलब्ध प्रमुख पूजाएं:

  • महाभिषेक पूजा: 4700

  • अभिषेक पूजा: 4500

  • वेद पाठ / गीता पाठ: 2500

  • विष्णुसहस्त्रनाम पाठ: 701

  • स्वर्ण आरती: 501

  • चांदी आरती: 401

  • कपूर आरती: 201

श्री केदारनाथ धाम में प्रमुख पूजाएं:

  • महाभिषेक पूजा: 9500

  • रुद्राभिषेक पूजा: 7200

  • लघु रुद्राभिषेक: 6100

  • षोडशोपचार पूजा: 5500

  • पूरे दिन की विशेष पूजा: 28,600

  • शाम की शिव अस्तोत्री, शिव तांडव, सहस्त्रनाम व नामावली सहित आरतियां: ₹2800 तक

भक्ति और तकनीक का संगम

इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार, अब तक की बुकिंग में बदरीनाथ के लिए 30% और केदारनाथ के लिए 20% पूजाएं ऑनलाइन बुक हो रही हैं। इससे स्पष्ट है कि श्रद्धालु अब आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए भी अपनी आस्था से जुड़ना चाहते हैं।

#PujaBooking #TempleOnline #BadrinathPuja #KedarnathDarshan #CharDham2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version