Dehradun

छात्रों के लिए अच्छी ख़बर: उत्तराखंड रोडवेज में लंबी दूरी तय करने पर छात्रों को मिलेगी छूट….

Published

on

देहरादून : उत्तराखंड परिवहन निगम की लंबी दूरी की बसों में अब छात्रों को सफर करने पर पांच से दस प्रतिशत तक किराये में छूट मिल सकती है। निगम इस संबंध में प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में लाने जा रहा है। यह निर्णय रोडवेज बसों की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए लिया जा रहा है, जिससे निजी बसों के मुकाबले यात्रियों का रुझान फिर से रोडवेज की ओर बढ़े।

हाल ही में हुई एक बैठक में कर्मचारी संगठनों ने निगम की बसों के अधिक किराये को लेकर चिंता जाहिर की थी। संगठनों ने यात्रियों की घटती संख्या का हवाला देते हुए सुझाव दिया था कि किराया प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाए। उनकी मांग थी कि सामान्य किराये में 10% तक की सीधी छूट दी जाए, साथ ही लंबी दूरी की सेवाओं में छात्रों को विशेष रियायत मिलनी चाहिए।

निगम ने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने के लिए रेडबस जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी बस सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करा दी है। इसके अलावा, निगम की आने वाली 100 नई बसों पर गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में सूचनाएं तथा संबंधित तीर्थ और पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि यात्रियों को स्थानीय सांस्कृतिक अनुभव भी मिल सके।

परिवहन निगम प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों और सीमांत जिलों में नए बस डिपो की स्थापना पर भी विचार कर रहा है। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों से दिल्ली और अन्य प्रमुख स्थलों तक लंबी दूरी की बस सेवाओं को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।

निगम प्रबंधन का कहना है कि इन प्रयासों का उद्देश्य रोडवेज सेवाओं को बाज़ार की मांग के अनुसार अधिक व्यावहारिक और आकर्षक बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version