Dehradun

अच्छी ख़बर: कोटद्वार से देहरादून सीधी ट्रेन का रास्ता साफ, यात्रियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा!

Published

on

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार से राजधानी देहरादून तक रेल सेवा शुरू करने पर गंभीरता से विचार किया है। अगर यह योजना सफल होती है…तो हजारों यात्रियों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलने वाली है और सफर पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा।

बीते रविवार दोपहर सांसद बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ कोटद्वार रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत से कोटद्वार से चलने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और रेल सेवाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की।

स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनें रोजाना चलती हैं। इसके अलावा सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटद्वार–आनंद विहार एक्सप्रेस दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों में कोच बढ़ाने का भी प्रस्ताव सामने आया है।

सांसद बलूनी ने बताया कि 1885 में स्थापित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का यार्ड अब तक विकसित नहीं हो पाया है…जबकि इसके विकसित होने से नई रेल सेवाओं की शुरुआत का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कोटद्वार से देहरादून तक ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने स्टेशन की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रेलवे सीमा में दीवार बनाने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं सांसद बलूनी ने स्टेशन पर निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज और मुख्य हाल के सामने बने रास्ते की योजना में सुधार के लिए जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात करने की बात कही।

यह भी पढ़े…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version