Haldwani

टेंट हाउस में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, बाइक और कुत्ता भी जिंदा जल गए…..

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र स्थित डहरिया में एक टेंट हाउस में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि टेंट हाउस का लाखों रुपए का सामान, बाइक और एक पालतू कुत्ता जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

बताया जा रहा है कि पार्वती विहार स्थित एमके टेंट हाउस में आग लगने से करीब लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे में उनकी बाइक और पालतू कुत्ता भी जल गए। आग की चपेट में आने से क्षेत्रीय लोग भी दहशत में थे।

महेश कबड़वाल का कहना है कि उन्होंने आशंका जताई है कि पास के क्षेत्र में मौजूद शरारती तत्वों ने लापरवाही से आग लगाई होगी। ये लोग कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और अपनी जलती हुई वस्तु को वहीं छोड़ गए। स्थानीय निवासियों ने भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही आम हो गई है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

आग के दौरान टेंट हाउस के कर्मचारी भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आग की बढ़ती लपटों से अपनी जान बचाने के लिए भागकर सुरक्षित स्थान पर शरण ली। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही, लेकिन तब तक अधिकांश सामग्री जल चुकी थी।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों की लापरवाही से आग लगने का अनुमान है। दो फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया और आसपास के इलाकों को भी सुरक्षा दी गई।

#TentHouseFire #BikandDogBurnt #HaldwaniFireIncident #MajorLossinFire #PropertyandAnimalLoss

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version