Tehri Garhwal

पांच साल बाद लंबगांव-सेरा में दोबारा शुरू हुआ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।

Published

on

लंबगांव/टिहरी गढ़वाल – पिछले पांच साल से बंद पड़े प्रतापनगर क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लंबगांव-सेरा का दोबारा संचालन शुरू हो गया। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने आईटीआई का उद्घाटन किया।


विधायक ने कहा कि आईटीआई संस्थान भविष्य में तकनीकी शिक्षा और राेजगारपरक शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित हाेगा। वर्ष 2014 में लंबगांव में आईटीआई संस्थान खाेला गया था। जिसमें वर्ष 2018 तक क्षेत्र के 56 बच्चाें ने फीटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त किया। लेकिन 2018 के बाद संस्थान काे बंद कर दिया था। इससे युवाओं काे काफी दिक्कतें हुईं थीं। उन्हाेने कहा कि लंबगांव मे बीएड काॅलेज का भवन भी बनकर तैयार हाे गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version