Dehradun
सरकार का तोहफा: सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को मुफ्त कोचिंग !
देहरादून: प्रदेश सरकार अब सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की मुफ्त कोचिंग देने जा रही है। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल के मुताबिक, इस योजना के तहत नए शिक्षा सत्र से छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलने लगेगी।
इस योजना के तहत, कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को वरीयता के आधार पर आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी। इन विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। छात्रों के लिए कोचिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें आईआईटी, नीट और क्लैट के लिए तीन संवर्गों में प्रवेश होगा।
11वीं में प्रवेशित छात्रों को दो साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग दी जाएगी, जबकि 12वीं में प्रवेशित छात्रों को एक साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग दी जाएगी। 12वीं पास छात्रों को एक साल की कोचिंग व हैंड होल्डिंग मिलेगी। कुल 900 छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, जिसमें 300 छात्रों को आईआईटी, 300 को नीट और 300 को क्लैट की कोचिंग दी जाएगी।
कोचिंग सप्ताह में प्रतिदिन दो घंटे, शाम 5 से 7 बजे तक ऑफलाइन दी जाएगी। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इस योजना का हिस्सा बनाया जाएगा।
निदेशक उच्च शिक्षा, डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की कोचिंग के लिए देश के विभिन्न कोचिंग संस्थानों ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अपने प्रस्तुतिकरण दिए। अब विभाग द्वारा तय सेवा शर्तों के आधार पर एमओयू की प्रक्रिया चल रही है।
#Freecoaching, #MedicalEngineeringcoaching, #Governmentinitiative, #MOUcoaching, #Navodayacoaching