Nainital
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का कर्टेन रेजर, 30 मई से शुरू होगी प्रतियोगिता….
नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फ कोर्स (RBGC) में आज 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता का औपचारिक कर्टेन रेजर आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 30 मई से 1 जून 2025 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 177 खिलाड़ी भाग लेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष प्रतियोगिता को खास बनाने के लिए गोल्फ कोर्स के सभी 18 होल्स को उत्तराखंड की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं और नदियों के नाम दिए गए हैं। यह अभिनव पहल न केवल खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि राज्य की प्राकृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करेगी।
राज्यपाल ने कहा कि प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें बच्चों से लेकर सुपर वेटरन खिलाड़ियों तक सभी वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इससे खेल का दायरा और लोकप्रियता दोनों बढ़ेगी। उन्होंने जानकारी दी कि अप्रैल में आयोजित एक विशेष गोल्फ प्रशिक्षण शिविर में 451 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, जो बताता है कि गोल्फ अब वर्ग विशेष का नहीं, बल्कि आमजन का खेल बन रहा है।
राज्यपाल ने यह भी स्पष्ट किया कि राजभवन गोल्फ कोर्स को खेल पर्यटन का एक मजबूत केंद्र बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण गोल्फ जैसे खेल के लिए उपयुक्त हैं।
इस प्रतियोगिता के आयोजन से न केवल राज्य के खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलेगा, बल्कि पर्यटन और खेल क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
#GovernorCup2025 #NainitalGolfTournament #UttarakhandRajBhavanGolf #GurmitSinghGovernor #GolfinUttarakhand