Rudraprayag
ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत, शीतकालीन पूजा शुरू….
ऊखीमठ: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली मंगलवार दोपहर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंच गई। डोली के साथ सेना के बैंड की धुनों और स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि गूंज रही थी, जिसने धार्मिक माहौल को और भी भव्य बना दिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया और हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ की डोली का भव्य स्वागत किया।
शीतकालीन पूजाओं का शुभारंभ
जैसे ही पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ की डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने के साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदार की शीतकालीन पूजा शुरू हो गई है।
डोली का स्वागत
बाबा केदार की पंचमुखी डोली सोमवार को रामपुर से प्रस्थान कर विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची थी। फिर, आज सुबह 9 बजे डोली ने गुप्तकाशी से ऊखीमठ के लिए यात्रा शुरू की। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गुप्तकाशी बाजार, विद्यापीठ, कुंड, और संसारी मार्गों पर पुष्प वर्षा की और बाबा केदार का शानदार स्वागत किया। ओंकारेश्वर मंदिर में डोली का आगमन एक पवित्र और उत्सवपूर्ण माहौल बना रहा।
ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन पूजा
डोली के पहुंचने के बाद, ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा शुरू हो गई है। यह पूजा आगामी कुछ महीनों तक चलने वाली है, जब तक भगवान केदारनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल पर स्थित रहेगी।
पंचमुखी डोली के साथ आए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, और मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा हुआ था। ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारियों ने शीतकालीन पूजा विधि के तहत भगवान केदारनाथ को विशेष चढ़ावा अर्पित किया।