गूलरभोज: गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुग ने भाजपा के प्रत्याशी को 1200 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। सतीश चुग की जीत से गूलरभोज में राजनीति के समीकरण बदल सकते हैं।
गूलरभोज क्षेत्र पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अरविंद पांडे का गृह क्षेत्र है, जहां यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। सतीश चुग की जीत ने भाजपा को जोरदार झटका दिया है और निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रभाव बढ़ाया है।
#Goolarbhauj, #IndependentCandidate, #SatishChugh, #BJPDefeat, #MunicipalElection