Crime

मसूरी के कैंपटी गांव में गोलियों की गूंज, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी…अपहरण की कोशिश नाकाम, दो बदमाश घायल

Published

on

मसूरी: उत्तराखंड के शांत और सुरम्य कैंपटी गांव की फिजा रविवार सुबह अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठी। गांव के लोग जैसे ही रोज़मर्रा की जिंदगी शुरू कर रहे थे, दो गाड़ियों में सवार कुछ अज्ञात युवक गांव में घुस आए और एक युवती को जबरन उठाने की कोशिश करने लगे।

जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो हमलावरों ने खुलेआम पिस्टल निकालकर पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई — लोग चिल्लाने लगे, बच्चे रोने लगे, और हर तरफ “गोली चली है! गोली चली है!” की चीखें गूंजने लगीं।

लेकिन इस डर के माहौल में ग्रामीण पीछे नहीं हटे। उन्होंने हिम्मत दिखाई और मोर्चा संभालते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। बाकी आरोपी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस और भीड़ के बीच रेस्क्यू

सूचना मिलते ही कैम्पटी पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन भीड़ और आक्रोश को देखते हुए मसूरी पुलिस को भी बुलाया गया। मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर खुद फोर्स के साथ पहुंचे और घायल बदमाशों को भीड़ से रेस्क्यू कर उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को दून मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर रेफर किया गया।

इस हमले में कैम्पटी थाने के एक एसआई भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए देहरादून भेजा गया है।

दो गाड़ियां जब्त, गिरोह की जांच शुरू

पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां  टाटा नेक्सॉन (HR 26 FU 1480) और हुंडई एक्सेंट (UK 07 BR 3995) जब्त की हैं। अब इन नंबरों और नामों के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों में गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद गांव में तनाव और गहरा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से आए युवक गांव की बेटी को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे, और जब रोका गया तो गोली चलाई गई। लोगों ने मांग की है कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट जैसे सख्त धाराओं में केस दर्ज हो और घटना में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

क्या बोले अधिकारी और डॉक्टर?

कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि अब तक 5 से 6 अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

चिकित्सक डॉ. पांटी के अनुसार, दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

गांव में पुलिस बल तैनात

फिलहाल कैंपटी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। मसूरी और टिहरी पुलिस की संयुक्त टीम बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई जल्द हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version