Crime

ग्वालियर की युवती का देहरादून के युवक पर बेवफाई का आरोप, शादी का वादा करके बनाए शारीरिक संबंध…

Published

on

देहरादून:  मैट्रिमोनियल वेबसाइट के ज़रिए एक युवती की दोस्ती देहरादून निवासी युवक से हुई। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ देहरादून और मसूरी के होटलों में शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। कोर्ट के आदेश पर अब युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

ग्वालियर निवासी एक युवती ने देहरादून के युवक दीपांकर बक्शी के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के अनुसार, उसके पिता और भाई का निधन हो चुका है और उसकी मां एक स्कूल में शिक्षिका हैं। युवती जयपुर, राजस्थान में एक निजी कंपनी में काम करती है। दो साल पहले उसकी मां ने शादी के लिए एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था।

इसी वेबसाइट के माध्यम से उसका संपर्क देहरादून के बिंदाल रोड निवासी दीपांकर बक्शी से हुआ। दीपांकर ने खुद को एक मल्टीनेशनल कंपनी का इंजीनियर बताया और 50 लाख रुपये सालाना पैकेज होने का दावा किया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं।

युवती का आरोप है कि दीपांकर ने उसे बार-बार देहरादून और मसूरी बुलाया और अलग-अलग होटलों में रुककर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब वह विरोध करती, तो दीपांकर शादी का हवाला देकर उसे मना लेता। लेकिन कुछ महीनों बाद, युवक ने शादी से इंकार कर दिया और बात करना भी बंद कर दिया।

20 नवंबर 2024 के बाद से दीपांकर ने युवती से संपर्क करना कम कर दिया और बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने नगर कोतवाली में शिकायत की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि शादी के नाम पर धोखा देने और शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी दीपांकर बक्शी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

#MatrimonialFraud #DehradunCrime #FakeMarriagePromise #SexualExploitationCase #FIRonCourtOrder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version