Haldwani

हल्द्वानी: युवती के घर पहुंचा विशेष समुदाय का लड़का, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

Published

on

हल्द्वानी – दमुवाढूंगा निवासी एक युवती के घर में समुदाय विशेष के युवक के पहुंचने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। साथ ही युवक की दुकान और घर में तोड़तोड की और आग लगाने की कोशिश की। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने युवक की दुकान और घर को सील कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के देवगंगा विहार में समुदाय विशेष के एक युवक का माड्यूलर किचन का प्रतिष्ठान है। कुछ साल पहले ही उसने यह भवन खरीदा था। लोगों ने बताया कि दमुवाढूंगा निवासी एक युवती उसकी दुकान में कार्य करती थी। छह माह पहले युवती ने काम छोड़ दिया, लेकिन आरोपी का उसके घर आना जाना लगा रहा। बृहस्पतिवार को भी आरोपी दमुवाढूंगा में युवती के घर गया था। शुक्रवार दोपहर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को इसकी भनक लगी तो वह दोपहर में देवगंगा विहार जा धमके। उन्होंने हंगामा करते हुए आरोपी की दुकान पर तोड़फोड़ की और घर में खड़ी मोटर साइकिलों में आग लगाने का प्रयास किया। इससे दो बाइकों की सीटें जल गईं। वहीं दुकान का कांच भी टूट गया। प्रदर्शनकारी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके घर को सील करने की मांग कर रहे थे।

तीन घंटे तक मौके पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। बाद में पुलिस ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हंगामा थमता न देख बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों की मांग पर आरोपी की दुकान और घर को सील कर दिया। खबर लिखे जाने तक पीड़िता की ओर से तहरीर थाने में नहीं दी गई थी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले में युवती से पूछताछ की गई है। उसने युवक के साथ अपनी पुरानी पहचान बताई है। इसमें युवती ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। कोई भी संगठन अगर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देख पुलिस पहले आरोपी के घर के मुख्य गेट को सील कर रही थी। गेट की ऊंचाई कम थी। प्रदर्शनकारियों ने आंशका जताई कि गेट की ऊंचाई कम होने के कारण आरोपी आसानी से घर में प्रवेश कर सकता है। वह मुख्य गेट के भीतर स्थित अन्य गेटों को भी सील करने की मांग करने लगे। जिस पर पुलिस ने मुख्य गेट के अलावा अंदर के तीनों गेटों पर ताला लगा दिया।

हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि आरोपी घर में नीचे बेसमेंट भी है। उन्होंने आशंका जताई कि आरोपी बेसमेंट में हो सकता है। उन्होंने बेसमेंट की भी जांच की मांग की और बेसमेंट में प्रवेश करना चाहा लेकिन पुलिस ने उन्हें नीचे नहीं जाने दिया।

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

#Haldwani, #specialcommunity #reached #girl,#house, #Hinduorganizations, #created, #ruckus

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version