Crime
हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, एक हिरासत में…
हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित गौजाजाली में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला व्यक्तिगत रंजिश का प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक युवक की पहचान हल्द्वानी के राजेंद्र नगर निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बीती रात की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
#HaldwaniMurderCase #YouthKilledinBanbhoolpura #StoneAttackDeathUttarakhand #HaldwaniCrimeNews