Crime

हल्द्वानी: अराजक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश, दो पक्ष आमने-सामने…जानिए मामला

Published

on

हल्द्वानी – बनभूलपुरा से चंद कदम दूर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों ने होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित कर दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा होने लगी। पता चलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मूर्ति को हटवा दिया।

इस दौरान मौके पर जमा हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गए और उनकी ठेलियां हटाने लगे। उधर, बनभूलपुरा में भी लोगों के एकत्र होने की सूचना पुलिस को मिली तो एसपी ने दूसरे थानों से भी सारी फोर्स मौके पर बुला ली। तीन घंटे तक प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दोनों पक्षों को समझाते रहे तब जाकर लोग घरों को लौटे। सोमवार शाम 8:30 बजे रामलीला कमेटी के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस को सूचना दी कि मंगल पड़ाव स्थित होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति किसी ने तोड़ दी है। सूचना पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने सबसे पहले मूर्ति को हटाया।

इस बीच, हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और बाजार से समुदाय विशेष के लोगों के ठेले हटाने शुरू कर दिए। इससे तनाव चरम पर पहुंच गया। उधर, बनभूलपुरा से चंद कदम दूर हंगामा होता देख सब्जी मंडी से समुदाय विशेष के लोग भी एकत्र हो गए। यहां से हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे जिससे तनाव बढ़ गया और दोनों ओर से बहस शुरू हो गई। नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई तभी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव ने लोगों को शांत कराया और इधर, हिंदू संगठनों को वहां से हटाया।

होली ग्राउंड के चारों ओर अब कोई ठेला-फड़ नहीं लगेगा। नगर निगम यहां अपनी टीम खड़ी करेगा। यहां ठेले लगाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि एक टीम यहां तैनात रहेगी। होली ग्राउंड के चारों ओर नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। ठेला लगने पर ठेले को जब्त कर लिया जाएगा।

भाजपा और उससे जुड़े संगठनों के लोगों ने समुदाय विशेष पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने होली ग्राउंड के पास लगे समुदाय विशेष के एक-दो ठेले पलट दिए। इससे हंगामा होने लगा। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर ठेलों को हटाया। उधर संगठनों को आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने ही यह काम किया है।

इधर, लोगों ने होली ग्राउंड के चारों ओर लगे हुए ठेलों को हटा दिया। साथ ही ठेले वालों से पूछा कि यह किसने तोड़ी। उन्होंने कहा कि जब ठेले वाले यहां पर रहकर यह नहीं देख सकते तो वह क्या करेंगे। ठेले हटाने के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। लोगों ने सब्जी मंडी तक फल के ठेले हटाए।

साल की शुरुआत में दंगे की आग में करीब दो हफ्ते तक जले बनभूलपुरा से सबक लिया है। यही वजह रही कि पहले शहर को आग में झोंकने का मंसूबा पाले बैठे अराजक तत्वों की साजिश नाकाम कर दी। मूर्ति खंडित होने की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंची, सभी अलर्ट मोड पर आ गए। शहर में मौजूद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया। इस बीच जिले के कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई। इधर, कुछ अधिकारी हिंदूवादी संगठनों को समझाने में जुट गए जबकि दूसरे पक्ष को समझाने का जिम्मा पुलिस के कुछ अन्य अधिकारियों ने संभाला। समझाने का असर हुआ और मामला बिगड़ने से पहले ही शांत करा दिया गया। हालांकि, मंगलवार दोपहर में हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर फिर से एकत्र होने की चेतावनी दी है।

Advertisement

होली ग्राउंड के आसपास सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने होली ग्राउंड में मूर्ति खंडित किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। विधायक ने कहा कि प्रशासन को इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version