Crime

हल्द्वानी: सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज, विजिलेंस की टीम एक साल से कर रही थी जाँच।

Published

on

हल्द्वानी  – ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के रूप में तैनात रहे राकेश कुमार सोनी के खिलाफ विजिलेंस ने हल्द्वानी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विजिलेंस जांच में आया है कि सोनी की संपत्ति आय से 41.2 प्रतिशत अधिक है। सोनी वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हो गए हैं।

बता दें कि राकेश कुमार सोनी जिला सहकारी बैंक में ऊधमसिंह नगर में प्रबंधक के रुप में तैनात थे। आरोप था कि उन्होंने किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर आदि जगह बैंक प्रबंधक रहते हुए खूब संपत्ति अर्जित की।

वर्ष 2020 में एक व्यक्ति ने विजिलेंस से शिकायत की कि जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक राकेश कुमार सोनी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद विजिलेंस ने गुप्त जांच कराई। जांच में शिकायत सही मिलने के बाद विजिलेंस ने शासन को पत्र भेजकर सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की खुली जांच कराने का निवेदन किया।

वर्ष 2021 में विजिलेंस ने वर्ष 2010 से 2021 तक की अर्जित आय की जांच की। जांच में पाया कि सोनी के पास आय से 41.2 प्रतिशत संपत्ति अधिक है। उधर संपत्ति अधिक निकलने पर विजिलेंस के हल्द्वानी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीओ विजिलेंस, अनिल मनराल  ने बताया कि जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंहनगर के प्रबंधक रहते हुए राकेश कुमार सोनी की आय की जांच की गई। जांच में उसकी संपत्ति आय से अधिक निकली। इस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version