Crime

हल्द्वानी: भागवत कथा में भक्त लीन, चैन स्नैचिंग गिरोह ने मचाई खलबली, तीन गिरफ्तार…

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी के ऊंचा पुल बालक नाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान एक अजब गजब मामला सामने आया है। कीर्तन में डूबे श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर एक चैन स्नैचिंग गिरोह ने दो महिलाओं की सोने की चेन और एक का मंगलसूत्र चोरी कर लिया।

घटना कैमरा मैन के वीडियो कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस टीमों का गठन किया। प्रियदर्शिनी विहार, ग़ैर वैशाली निवासी महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संभावित ठिकानों पर तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने गुसाई नगर, बाजपुर अड्डा क्षेत्र से दो महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी हैं और कैंची धाम घूमने उत्तराखंड आए थे।

ऑनलाइन जानकारी के ज़रिए उन्हें पता चला कि हल्द्वानी में भागवत कथा में भारी भीड़ जुट रही है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

#HaldwaniTheft #ChainSnatching #BhagwatKathaCrime #UchaPulTemple #DelhiSnatchersArrested

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version