Haldwani
HALDWANI: बनभूलपुरा में अतिक्रमण पर मेयर गजराज का शिकंजा, जेसीबी लेकर पहुंचे और कराया ध्वस्तीकरण…
हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मेयर का चार्ज संभालने के बाद पहले ही दिन बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीनों के साथ बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में बड़ी कार्रवाई की।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ इस कार्रवाई में मेयर गजराज सिंह बिष्ट खुद मौके पर उपस्थित रहे और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क के दोनों ओर किए गए पक्के अतिक्रमण को तुरंत ध्वस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अब किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
मेयर ने कहा, “बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सड़कें सिकुड़ गई हैं और लोग सड़क पर मकान बनाने लगे हैं। इस समस्या को लेकर लोगों को पहले ही प्रचार प्रसार के जरिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई में ढिलाई होने पर अब बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा रहा है।”
नगर निगम के नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने भी कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ पूरे शहर में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, वे इसे जल्द से जल्द हटा लें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#HaldwaniMayor, #EncroachmentAction, #Banbhoolpura, #JCBDemolition, #StrictAction