Haldwani
हल्द्वानी में युवक को गोली मारने वाला आरोपी पार्षद गिरफ्तार, BJP ने पार्टी से किया निष्कासित
Haldwani News : नैनीताल जिले में रविवार देर रात हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में हत्या का आरोप BJP के पार्षद पर लगा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Table of Contents
हल्द्वानी में युवक को गोली मारने वाला आरोपी पार्षद गिरफ्तार
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में 4 जनवरी देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की घटना से सभी को हिलाकर रख दिया था। गायत्री होटल के पास हुई इस घटना में 22 वर्षीय युवक की हत्या का आरोप रामपुर रोड क्षेत्र के बीजेपी पार्षद पर लगा था।
मृतक के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रामपुर रोड क्षेत्र के बीजेपी पार्षद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। अब पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है।
गाली-गलौज का विरोध करने पर पार्षद ने मारी गोली
मृतक के भाई पीड़ित पीयूष लोहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई नितिन लोहनी निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ रविवार रात गौला पार गया था। वहां से लौटते वक्त देर रात नितिन लोहनी ने दोस्त कमल से कहा कि – पार्षद का बेटा जय उसका दोस्त है। उस से मिलने के बाद वो घर चले जाएंगे।

मौके पर मौजूद मृतक के दोस्त कमल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने जय के घर की घंटी बजाई तो कोई नहीं आया कुछ देर बाद जय के पिता पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू बंदूक लेकर बालकनी में आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वो आगबबूला हो गया और उसने उन्हें दर्मवाल के गुंडे कहकर फायर झोंक दिया। ये गोली नितिन को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बीजेपी ने आरोपी पार्षद को पार्टी से किया निष्कासित
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने BJP पार्षद अमित बिष्ट के खिलाफ धारा 103(1) 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी आरोपी अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।