Haldwani
सिर पर रखा बक्सा हो गया फरार, IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, देखें वीडियो
दिनदहाड़े IG और SSP आवास से 100 मीटर दूर लाखों की चोरी से हड़कंप
Haldwani News : हल्द्वानी में चोरों के हौंसलें बुलंद नजर आ रहे हैं। IG आवास और एसएसपी आवास से मात्र 100 मीटर दूर चोरों ने एक बुजुर्ग के घर चोरी की है। दिनदहाड़े लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Table of Contents
IG आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े लाखों की चोरी
Haldwani में आईजी और एसएसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर पॉज इलाका बद्रीपुर में दिनदहाड़े एक चोर ने बुजुर्ग के घर में घुसकर समान और जेवरात रखे बक्से को लेकर फरार हो गया। भारी भरकम स्टील के बक्से में बुजुर्ग महिला का जेवरात और कपड़े के अलावा नगदी रखा हुआ था।
CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
दिनदहाड़े हुई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि घर में घुसकर चोर बक्से को उठाया और अपने कंधों पर ले गया। बद्रीपुर निवासी दया नेगी ने बताया कि दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति कमरा किराए पर लेने आया।
बुजुर्ग महिला ने अपने नीचे फ्लोर का कमरा उसको दिखाने लगी इस दौरान चोर ने कहा कि वो अपनी पत्नी को बुलाकर ला रहा है। इस दौरान चोर मौका पाकर बुजुर्ग महिला के ऊपर फ्लोर में पहुंच गया और बुजुर्ग का भारी भरकम बक्सा कंधे पर उठाकर चंपत हो गया। महिला जब कमरे में आई तो बक्सा नहीं होने पर उसके होश उड़ गए।

Haldwani पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
बुजुर्ग महिला ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद रवि जोशी को दी। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पार्षद रवि जोशी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किए हैं। पार्षद ने आरोप लगाया कि आईजी और एसएसपी आवास के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का आवास है और वहां से 100 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े चोरी हो जाती है।
घर में अकेले रहती है बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला अपने Haldwani में अकेली रहती है जबकि उसके दो बेटे बाहर जॉब करते हैं। महिला ने कहा कि चोर ने उसको झांसे में लेकर कमरा किरा लेने की बात कही। इस दौरान वह कमरा दिखाने गई तो मौका पाकर वह घर में चोरी कर डाला। बुजुर्ग महिला ने पुलिस से चोर को पकड़ने की मांग की है।
500000 से अधिक के जेवरात चोरी – बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला ने बताया कि करीब 500000 से अधिक के जेवरात और सामान चोरी हुआ है। जिस बक्से को चोर ले गया उसी में उसका सारा कीमती सामान था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जहां देखा जा सकता है कि भारी भरकम बक्से को चोर कंधे पर लेकर जा रहा है।