Haldwani

हल्द्वानी: निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से मचा हड़कंप

Published

on

हल्द्वानी:  मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत अचानक गिरने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए…जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की छत गिरने के वक्त अन्य मजदूर बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में काम कर रहे थे जिससे बड़ा हादसा टल गया। शुरुआती जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है…क्योंकि छत की सपोर्ट के लिए लोहे की जगह लकड़ी और बांस का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस कारण छत का ढांचा कमजोर होकर गिर गया।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हादसा तीन मंजिल पर लिंटर के काम के दौरान हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायल मजदूरों जाहिद और इकराम को बाहर निकाला गया…जो उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन को सौंपी गई है और काम फिलहाल रोक दिया गया है।

#BuildingCollapse #ConstructionAccident #LaborersInjured #haldwaninews #RescueOperation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version