Haridwar
हरिद्वार: शहीद विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित, हर की पैड़ी पर आंसुओं का सैलाब…
हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी विनय नरवाल की अस्थियां आज हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर विधिवत पूजा-पाठ के साथ गंगा में विसर्जित की गईं। इस मौके पर शहीद के परिवार के सदस्य, जिनमें पिता राजेश नरवाल, मामा और अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे। साथ ही, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा कार्यकर्ता भी घाट पर पहुंचे।
अस्थि विसर्जन के बाद शहीद के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा बेटा तो देश के लिए शहीद हो गया, लेकिन मेरी दुआ है कि भविष्य में किसी और के घर ऐसा हादसा न हो।” उनके इन शब्दों में गहरी वेदना और देश के प्रति अपार सम्मान की भावना झलक रही थी।
हर की पैड़ी पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू थे और पूरे वातावरण में शोक और गर्व का मिश्रण था। इस संवेदनशील मौके पर श्रद्धालुओं ने शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#Haridwar #MartyrVinayNarwal #Ashimmersion #GangaRiver #Emotionaltribute