Haridwar

कूड़ा फेंकने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी, देखकर हैरत में पड़े लोग, नगर आयुक्त दिए जांच के निर्देश

Published

on

Haridwar : खुले में कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए अक्सर सरकार और प्रशासन द्वारा चेतावनी दी जाती है। इसके लिए दीवारों या सड़कों के किनारे पर स्लोगन भी लिखे जाते हैं। लेकिन हरिद्वार में ऐसी अभद्र चेतावनी लिखी गई जो चर्चाओं का विषय बन गई। मामले ने तूल पकड़ा तो नगर आयुक्त को मामले में जांच विठानी पड़ी।

कूड़ा फेंकने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी चर्चाओं में

Haridwar के कनखल में रविवार सुबह राहगीर दीवार पर कूड़ा ना डालने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। दरअसल कनखल के लाटोवाली में एक दीवार पर उस स्थान पर कूड़ा ना डालने को लेकर एक चेतावनी अभद्र भाषा में लिखी गई थी। देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Haridwar

अभद्र चेतावनी को देखकर हैरत में पड़े लोग

अभद्र चेतावनी को देखकर लोग हैरन में पड़ गए। इस भी बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि चेतावनी नगर निगम हरिद्वार के हवाले से लिखी गई थी। जिसके बाद इस अभद्र चेतावनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसे लेकर चर्चाएं होने लगी। जिसके बाद देर शाम नगर निगम हरिद्वार की ओर से स्पष्ट किया गया कि ये चेतावनी नगर निगम हरिद्वार की ओर से नहीं बल्कि किसी अज्ञात के द्वारा लिखी गई है।

नगर आयुक्त दिए जांच के निर्देश

नगर निगम के स्पष्टीकरण के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर तुरंत अभद्र भाषा वाली चेतावनी को पेंट से मिटाया गया। छुट्टी के बावजूद कर्मचारी पहुंचे और स्लोगन को दोबारा से पेंट किया। इस पूरे मामले में नगर आयुक्त नंदन कुमार का कहना है कि सार्वजनिक रूप से अभद्र चेतावनी लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version