Haridwar

रात भर फोन पर बात करता रहा 11 वीं का छात्र, सुबह फंदे से लटका मिला

Published

on

Haridwar: नाबालिग छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया

हरिद्वार (Haridwar): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिहरी विस्थापित कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ 11वीं क्लास के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठा कर अपना जीवन समाप्त कर दिया है। 17 वर्षीय छात्र के आत्मघाती कदम उठाने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हरिद्वार में नाबालिग छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात को उनका बेटा खाना खाकर रोज की तरह अपने कमरे में गया।

पढ़ें ये भी – रामनगर में युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, खून से लतपत मिला शव

रात भर फोन पर बात करता रहा, सुबह फंदे पर लटका मिला

परिजनों ने बतया कि बीती रात तीन बजे तक वो किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद जब सुबह उसकी मां उसे देखने कमरे में गईं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि बेटे का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरमाद नहीं हुआ

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली, लेकिन कमरे से कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था। लेकिन घटना कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पढ़ें ये भी – पिता के नाम पर कलंक, बेटी के साथ कई बार कर चुका था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version