हरिद्वार – जीआरपी पुलिस ने बच्चा चोरी का खुलासा कर दिया है। बच्चा चोरी की वारदात का अंजाम देने वाली एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरिद्वार जीआरपी थाने में एसपी रेलवेज सरिता डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
दो दिन पहले वाराणसी से एक दंपत्ति गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। रात के वक्त एक महिला ने उनका आठ महीने का बच्चा चोरी कर लिया और फरार हो गई। इस वारदात के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी महिला को योगनगरी ऋषिकेश से दबोच लिया जिसके कब्जे से बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी महिला लुधियाना की रहने वाली है, उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं बच्चा मिलने पर परिजनो की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने जीआरपी पुलिस का आभार सभी व्यक्त किया है।