हरिद्वार: हरिद्वार के ग्राम इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक भीषण आग लग गई, जिसने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया। फैक्ट्री की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से यह देखी जा रही थीं। आग की तीव्रता को देखते हुए पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी कीं।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली, तुरंत दमकल टीम को मौके पर भेजा गया। जब तक दमकल की गाड़ियाँ पहुंचीं, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयासों में जुटे रहे, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। सिडकुल और मायापुर के फायर स्टेशनों से अतिरिक्त गाड़ियाँ भी मंगाई गईं। आग पूरी रात धू-धू कर जलती रही, और अब जाकर सुबह के समय आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका है।
अभी तक इस अग्निकांड में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल, आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं, और नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।