Haridwar
हरिद्वार: सलेमपुर में कबाड़खाना गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक !
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में देर शाम एक कबाड़खाना गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने पर फायर सर्विस सिडकुल और मायापुर की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी मात्रा में कबाड़ और अन्य सामग्री के जलने से मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
आग की इस घटना के बाद रिहायशी इलाकों में अवैध कबाड़खानों से उत्पन्न होने वाले खतरों को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन ने कई गोदामों को सील कर दिया है। स्थानीय निवासी इन कबाड़खानों को रिहायशी इलाकों से हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
#FireIncidentHaridwar, #SalempurScrapWarehouseFire, #HaridwarFireDepartmentResponse, #HaridwarScrapYardBlaze, #PollutionControlHaridwar