Haridwar
हरिद्वार: दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट, कार भी ले गए
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने सबको चौंका दिया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल कारोबारी के घर में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बनाया और फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
कैसे हुई घटना?
वारदात सुबह करीब 11 बजे की है। होटल कारोबारी चौधरी गुलवीर सिंह, जो शिवालिक नगर के टी-क्लस्टर में रहते हैं, रोज़ की तरह अपने घर के सामने पार्क में टहलने गए थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी।
उसी दौरान तीन अज्ञात युवक घर में दाखिल हुए एक ने हेलमेट पहन रखा था, दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा बांधा था और तीसरे ने मास्क पहन रखा था। तीनों के हाथों में हथियार थे। उन्होंने कारोबारी की बेटी को डराकर कमरे में ले जाकर बाथरूम में बंद कर दिया।
क्या-क्या लूटा गया?
लगभग 10-15 हजार रुपये नकद
करीब 20 तोले सोने के जेवरात
एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और कार्टेज
और घर में लगे CCTV की DVR
भी ले गए। इसके बाद बदमाश कारोबारी की कार भी चुराकर ले गए, जिसे बाद में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर स्थित पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया गया।
सुनील राठी गैंग का नाम लेकर गए बदमाश
घटना के बाद पीड़ित कारोबारी के बेटे तुषार चौधरी ने बताया कि जाते समय बदमाश खुद को सुनील राठी गैंग से जुड़ा बता रहे थे, जिससे परिवार और ज्यादा सहम गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, टीमें सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी गई। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।