big news
हरिद्वार में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स किए गए सीज
Haridwar : हरिद्वार में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां अवैध एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों को सीज किया गया है।
Haridwar में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए जाने को लेकर अधिकारियों को सख्त आदेश दे रखे हैं। जिसमें हरिद्वार जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है।

एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर सीज
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चेकिंग की गई। जिसमें 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर कुछ मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है। जिसमें अवैध एक दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोरों को सीज किया गया है।
कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप
Haridwar police और ड्रग विभाग की कार्रवाई की भनक होने पर कुछ मेडिकल चालक मौके से फरार हो गए थे। ऐसे मेडिकल स्टोर्स मौके पर ही सील किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तम मेडिकल स्टोर्स के द्वारा दवाइयों के स्टॉक चेक कर ड्रग विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।