big news
हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज़ रफ्तार बस की चपेट में आई बाइक, महिला की मौके पर ही मौत
Haridwar News : हरिद्वार में एनएच पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार बस की चपेट में बाइक सवार के आने से महिला की मौके पर मौत हो गई।
Table of Contents
हरिद्वार में तेज़ रफ्तार बस की चपेट में आई बाइक
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Haridwar accident) हो गया। हरिद्वार से रुड़की जा रही एक बाइक को तेज़ रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में महिला की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय महिला अपने देवर के साथ बाइक पर सवार थी। जबकि बाइक चला रहा युवक हादसे में सुरक्षित बच गया। हादसे (Haridwar accident) की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
पुलिस ने बस और उसके चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस बहुत ही तेज़ रफ्तार में थी जिसके चलते ये हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।