Crime
हरिद्वार: बहादराबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार….
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की, निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है, जो हत्या के मामले में सजा काट रहा था और पेरोल पर फरार था।
मुठभेड़ बहादराबाद थाना क्षेत्र के नहर पटरी पर हुई, जहां पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को आता देख जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़ा गया बदमाश विनोद उर्फ विक्की, हत्या के केस में रोहतक जेल में बंद था और 2023 में पेरोल पर बाहर आने के बाद से फरार चल रहा था। वह अलग-अलग जगहों पर पहचान बदलकर रह रहा था। हाल के दिनों में वह हरिद्वार के दौलतपुर क्षेत्र में छिपा हुआ था।
विनोद के साथ मौजूद दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला। पुलिस कांबिंग ऑपरेशन चला रही है और उसके संभावित ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है।
बहादराबाद थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद उर्फ विक्की के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पेरोल पर फरार चल रहा था। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।
#HaridwarEncounter #ParoleAbsconderArrested #BahadrabadShooting #RohtakMurderConvict #PolicevsCriminalClash