Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने चाइनीज मांझे पर कसा शिकंजा , 170 पेटियां को किया आग के हवाले….
हरिद्वार – हरिद्वार के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बड़ी मात्रा में जब्त की गई मांझे की खेप को सोमवार को नष्ट कर दिया। जटवाड़ा पुल के पास पुलिस ने मांझे की पेटियों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई पूरी हुई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हाल ही में कनखल क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया।
पुलिस ने सिडकुल, रानीपुर, कनखल, ज्वालापुर और लक्सर में कुल आठ मुकदमे दर्ज किए हैं। इस अभियान के दौरान 170 से ज्यादा चाइनीज मांझे की पेटियां जब्त की गईं। ज्वालापुर पुलिस ने 101 पेटी और 15 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद कर व्यापारी राजेश सैनी, कमल साहु, दुर्गेश, साकिब आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।