Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने 2024 में गौ तस्करी पर किया कड़ा प्रहार, 150 तस्कर भेजे जेल , 47 गौवंशों की बचाई जान…..
हरिद्वार: वर्ष 2024 में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने गौतस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाकर न सिर्फ कानून व्यवस्था में सुधार किया, बल्कि गौवंश की सुरक्षा में भी एक मिसाल कायम की। एसएसपी डोबाल ने गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ अपना कड़ा रुख अपनाया और जिले के भीतर गौतस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए टीम को कड़ी निर्देश दिए।
एसएसपी डोबाल की कड़ी कार्रवाई ने गौ तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया
पिछले वर्ष 2024 में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की रणनीति के तहत हरिद्वार पुलिस ने गौतस्करी से जुड़े 372 अभियुक्तों के खिलाफ 131 मुकदमे दर्ज किए और लगभग 150 गौ तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण 47 गौवंशों को कटने से बचाया गया और उन्हें सुरक्षित गौशालाओं में भेजा गया।
इसके साथ ही हरिद्वार पुलिस ने 14,000 किलोग्राम से अधिक गौमांस बरामद किया, जिससे तस्करी का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हुआ। एसएसपी डोबाल के नेतृत्व में हुई इन कार्रवाइयों से गौतस्करों के बीच भय का माहौल बना और उनके कई मंसूबे नाकाम हो गए।
गौतस्करों की नाक में दम, कई तस्करों की मुठभेड़ में घायल होने की खबर
हरिद्वार पुलिस ने गौतस्करी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखते हुए कई बार मुठभेड़ भी की, जिनमें कुछ गौतस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए। इसके साथ ही कई तस्करों की संपत्ति कुर्क की गई, जिससे वे बेघर हो गए और तस्करी की गतिविधियों से पूरी तरह बाहर हो गए।
नववर्ष 2025 में भी जारी रहेगी कड़ी कार्रवाई
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि नववर्ष 2025 में भी गौतस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार पुलिस ने पिछले वर्ष में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह सिर्फ उनकी मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि जनता के सहयोग का भी परिणाम हैं। उनका उद्देश्य हरिद्वार को पूरी तरह से गौतस्करों से मुक्त करना है।
#Haridwar #SSPPramendraSinghDobhal #GauTaskari #Gauvansh #PoliceAction #Mootbhid #GauMans #NashteKiTaskri #Uttarakhand #LawEnforcement #2024