हरिद्वार : पथरी थाना क्षेत्र में एक आठ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, और पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पीड़ित बच्ची को भी उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि शनिवार की शाम को मधेपुरा बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना पथरी पहुंचकर अपनी आठ साल की बेटी के साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी दयानंद सिंह ने उसकी बेटी को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया, बाद में बच्ची का गला दबाकर फरार हो गया। बच्ची के शरीर पर शारीरिक शोषण के निशान थे और उसके निजी अंगों से रक्तस्राव हो रहा था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
एसएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। एक टीम थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित की गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने डांडी चौक से दिनारपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर चिट्ठी कोटी के जंगल के पास आरोपी को घेरने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गन्ने के खेत में भाग गया। बाद में आरोपी ने खेत के अंदर से भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने खुद को सुरक्षित रखते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।
आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बच्ची को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद आर्थिक रूप से कमजोर है,और बच्ची का इलाज पुलिस की देखरेख में कराया जा रहा है।