Crime
हरिद्वार: खानपुर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, 19 साल के बेटे ने ही पिता को उतारा था मौत के घाट…
लक्सर/हरिद्वार: हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमौली गांव में 23 मई की रात हुई गोलियों की गूंज ने पूरे इलाके को दहला दिया था। अब इस हत्याकांड का खुलासा हरिद्वार पुलिस ने कर दिया है। पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। हत्या किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के 19 वर्षीय बेटे सूरज ने की थी।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान मलखान (पुत्र स्व. महेंद्र सिंह) के रूप में हुई थी। 23 मई की रात मलखान अपने घर में चारपाई पर सो रहा था, उसी दौरान उसके बड़े बेटे सूरज ने उसे सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि मलखान को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर अपने बेटे सूरज को मोबाइल पर लड़कियों से बात करने के लिए डांटता था। सूरज को यह रोक-टोक बिलकुल पसंद नहीं थी। पुलिस के अनुसार, सूरज ने यह भी बताया कि उसके पिता खुद कोई काम नहीं करते थे, जबकि उसकी मां दिहाड़ी मजदूरी करती थी, जिससे घर का खर्च चलता था। इस कारण भी पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
घटना वाली रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मलखान सो गया। उसी दौरान सूरज ने मौका पाकर घर में रखे 12 बोर के तमंचे से अपने पिता के सीने में गोली मार दी। हत्या के बाद वह चुपचाप अपने बिस्तर पर जाकर लेट गया जैसे कुछ हुआ ही न हो।
घटना के वक्त घर में मृतक की पत्नी और छोटा बेटा भी मौजूद थे, लेकिन वे गहरी नींद में सोए हुए थे। गोली की आवाज से कुछ हलचल जरूर हुई थी, लेकिन किसी को कुछ स्पष्ट नहीं समझ आया। सुबह जब पत्नी मलखान को उठाने गई, तो वह खून से लथपथ मृत अवस्था में मिला।
एसएसपी डोबाल के अनुसार, पुलिस को शुरुआत से ही सूरज की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं। जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, तो वह लगातार गोलमोल जवाब देता रहा। लेकिन जब सख्ती की गई, तो सूरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सूरज ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल तमंचा उसने पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया ने बताया कि यह एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला है, जिसमें एक बेटे ने पिता की टोका-टोकी से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#HaridwarMurderCase #SonKillsFather #KhanpurShootingIncident #FamilyDisputeHomicide #12BoreGunCr