Haridwar

HARIDWAR: शारदीय कांवड़ यात्रा 15 फरवरी से शुरू, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयार किया विस्तृत प्लान…

Published

on

हरिद्वार: 15 फरवरी से शुरू होने जा रही शारदीय कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष यातायात प्लान तैयार किया है। यात्रा 26 फरवरी तक चलेगी और पुलिस ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यातायात व पार्किंग प्लान का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट नारसन मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा से होकर शंकराचार्य चौक तक होगा। इन वाहनों को पार्किंग के लिए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, और चमगादड़ टापू में भेजा जाएगा। अत्यधिक दबाव होने पर इन्हें बैरागी कैंप पार्किंग में डायवर्ट किया जाएगा।

पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहनों का रूट सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर होते हुए नगला इमरती, कोर कॉलेज और बहादराबाद बाईपास से होकर हरिद्वार पहुंचेगा। यहां भी वाहन बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे। छोटे वाहनों के लिए नजीबाबाद रूट से गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग का विकल्प रहेगा।

देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग में पार्क होंगे। इसके अलावा, सिडकुल और शिवालिक नगर से आने वाले वाहन ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। दिल्ली से आने वाली पर्यटक बसों और ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान और हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही, यातायात के दबाव को कम करने के लिए विभिन्न ऑटो और विक्रम रूट्स में भी व्यवस्था की गई है। यातायात का दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को वापस भेजा जाएगा।

हरकी पैड़ी के चारों तरफ रहेगा जीरो जोन
सीओ सिटी शिशुपाल नेगी ने जानकारी दी कि हरकी पैड़ी क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। यहां दिन के समय ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। चंडी चौक से 4.2 डायवर्जन प्वाइंट तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो।

#ShardiyaKanwarYatra, #TrafficPlanHaridwar, #MahashivratriFair, #ParkingArrangements, #UttarakhandTrafficManagement

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version