Uttarakhand
हरिद्वार में जमीनी विवाद बदला खूनी संघर्ष में, गोलीबारी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल
हरिद्वार (HARIDWAR): कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजनहेड़ी गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन विवाद के दौरान अचानक फायरिंग की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच के लिए प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई।
मुख्य बिंदु
HARIDWAR: पंजनहेड़ी गांव में जमीन विवाद के दौरान चली गोली, दो लोग गंभीर रूप से घायल
इस फायरिंग में हरिद्वार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को गोली लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा गांव के एक अन्य व्यक्ति किशनपाल को भी गोली लगी है। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – चमोली जिले में स्कूली छात्रों पर सरिया से हमला, एक के सिर पर आए 14 टांके
प्रशासनिक जांच के दौरान बढ़ा विवाद
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह प्रशासनिक टीम सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों की जांच के लिए गांव पहुंची थी। इस दौरान दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच विवाद बढ़ने के बाद अचानक फायरिंग हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, हालात काबू में
फायरिंग की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
ये भी पढ़ें – रूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि
पंजनहेड़ी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। दोनों घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।