Roorkee
रूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Roorkee : बच्चों के बीच मामूली विवाद से उपजा खूनी संघर्ष, पिता और बेटे के साथ मारपीट
रुड़की (Roorkee): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की झबरेड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल गेम खेलने को लेकर बच्चों में हुए विवाद के चलते मारपीट हुई। जानकारी के मुतबिक, बच्चों की लड़ाई की आड़ में पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अन्य की तलाश जारी है।
मुख्य बिंदु
बच्चों में गेम खेलने को लेकर हुआ मामूली विवाद
दरअसल, रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा शेख गांव में मोबाइल गेम खेलने को लेकर बच्चों में मामूली विवाद हुआ। जिसके बाद 24 जनवरी शनिवार को ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें पड़ोसियों ने फावड़े,लाठी ओर डंडों से पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। मारपीट में जावेद उर्फ भोला और उसका बेटा जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें – रुड़की में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में महिला का सिर कुचलने से मौत
पड़ोसियों ने पिता और बेटे पर किया जानलेवा हमला
मौके पर मची चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव कर घायलों को बचाया। जिसके बाद उन्हें रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। मामले में घायल पक्ष की ओर से तमरेज पुत्र इरफान निवासी ग्राम लाठर देवा शेख ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज और एटेम्पट तो मर्डर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें – पिथौरागढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले गला घोंटा फिर किए चाकू से कई वार
मामले में आरोपियों के नाम
- तस्लीम पुत्र नाजिम, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख
- नसीम पुत्र यासीन, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख
- हुसैन पुत्र नसीम, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख
- अली पुत्र नसीम, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख
- फारनिस पुत्र नाजिम, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख
- हसीन पुत्र नाजिम, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें देना शुरू किया। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने बिजली घर के पास मुर्गी फार्म की ओर जाने वाले तिराहे से हुसैन पुत्र नसीम को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मारपीट के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और शेष आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।