Haridwar

हरिद्वार: मनसा देवी के पास भूस्खलन का खतरा, पर्यटक और स्थानीय लोग डरे

Published

on

हरिद्वार: हरिद्वार की मनसा देवी पहाड़ियों पर लगातार भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है, शिवालिक पर्वत का एक बड़ा हिस्सा कभी भी टूटकर नीचे गिर सकता है। पिछले एक महीने में काली माता मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर कई बार मलबा गिर चुका है। स्थानीय लोग और पर्यटक दहशत में हैं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल विशेषज्ञों और प्रशासन की टीम निगरानी में जुटी है, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कुछ फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया कि मनसा देवी के पास एक पहाड़ का हिस्सा स्लाइडिंग जोन बन चुका है। इसको लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, रेलवे और राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन को अनुरोध भेजा गया था। संबंधित विभागों ने अपनी टीमें मौके पर भेज दी हैं। साथ ही वहाँ के आसपास के क्षेत्र में लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version